Kane Williamson Flop Show Continues against Kolkata Knight Riders in second Qualifier match at eden garden. kane williamson who batted very well in league match hitting eight fifties. But, he has been failed to score even a 40 plus in their three matches. Kane williams got out on 3 when Kuldeep yadav bowled him on googley.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन को नजर लग गयी है. रनों के रथ पर सवार केन विलियम्सन का बल्ला आईपीएल के आखिरी पड़ाव में एकदम थम गया. इस आईपीएल सीजन आठ अर्धशतक जड़ने वाले केन विलियम्सन एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. कोलकाता नाईट राईडेर्स के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबले में एक अच्छी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. महज तीन रन बनाकर विलियम्सन कुलदीप यादव के शिकार बने. ये तीसरा मौका है जब कप्तान नाकाम रहे. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ लीग मैच में विलियम्सन महज 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी फ्लॉप रहे और 24 रन बना पाए. हाँ वो अलग बात है कि केन विलियम्सन के सिर इस समय ऑरेंज कैप है.